क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
5 वर्ष से ऊपर सेवा दे चुके लेखपालों का हो स्थानान्तरण।।
जनपद के एक ही तहसील में कार्यरत लेखपालों का स्थानांतरण होना जरूरी।m
एक ही तहसील में 5 वर्ष से जमे लेखपालों का स्थानांतरण होना जनहित में आवश्यक=सुरेन्द्र अग्रहरि
(दुद्धी)सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) सोनभद्र जनपद के एक ही तहसील में दर्जनों ऐसे लेखपाल है जो 5 वर्षो से ऊपर कार्य कर चुके है फिर भी उनका स्थानांतरण नही हो रहा है । जिससे ऐसे लेखपाल लोगो का काम करने में रुचि नहीं ले रहे हैं।
चाहे जमीन नपवाना हो, वरासत करवाना हो, फाट लगवाना हो या जाति,निवास, आय प्रमाण पत्र बनवाने की बात हो तो ऐसे कई वर्षो से जमे लेखपाल लोगो को परेशान करतें है ।जहा मोटी रकम मिलने की बात हो तो वहा तुरन्त पहुंच जाते है या मोटा रकम मिलने की आशा हो उस काम को जल्दी निपटाते है।
यह सब देखकर जूनियर लेखपाल या नए लेखपाल भी उसी तर्ज पर काम करना सीख रहे हैं। इस पर लगाम लगाना जरूरी है। भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि कई ऐसे लेखपालों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है जो कई वर्ष से एक ही तहसील के एक ही ब्लॉक में घुमफिरकर रहते हैं और अपने मन माफिक काम करते हैं और एक ही जगह जमे होने के कारण उनकी भूमिका घाघ जैसी हो गई है। ऐसे लेखपालों का स्थानांतरण जनहित में आवश्यक है क्योंकि बिना इनके स्थानांतरण के गरीबों का काम नहीं हो सकता। नए लेखपाल भी पुराने लेखपालों के कार्य व्यवहार को अपना रहे हैं जो उनके स्वहित के लिए हानिकारक हो सकता है। इसलिए नए लेखपालों को अपने कार्यों के प्रति जागरूक होकर गरीबों का काम करने की आवश्यकता है और पुराने लेखपालों का दूसरे तहसील में स्थानांतरण जरूरी है। भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने जिलाधिकारी महोदय से मांग किया है कि 5 वर्ष से ऊपर एक ही तहसील में कार्य कर चुके लेखपालों का जनहित में स्थानांतरण किया जाए।
[01/10, 3:11 pm] bjpi Surendra Agrahari: लीखपालो का स्थानांतरण जनहित में जरूरी=सुरेन्द्र अग्रहरि