क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

ओबरा पुलिस ने 03 नफर वारण्टी को किया गिरफ्तार

राजेश तिवारी (संवाददाता)

ओबरा /सोनभद्र- पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ओबरा के नेतृत्व में ओबरा पुलिस द्वारा भिन्न भिन्न मामलों में 03नफर वारंटी/अभियुक्त क्रमश : 1- धनीलाल पुत्र फते सिंह निवासी फ़फ़राकुण्ड थाना- ओबरा, जनपद सोनभद्र उम्र -40 वर्ष 2- राम सिंह पुत्र गनेश निवासी – पनारी, टोला फ़फ़राकुण्ड थाना – ओबरा उम्र -35 वर्ष , 3 – राय सिंह पुत्र शिवमंगल निवासी पनारी, टोला फफराकुण्ड थाना – ओबरा , जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 39 वर्ष जिनके विरूद्ध माननीय न्यायालय से निर्गत एनबीडब्लू के तहत गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया था तथा माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहे थे जिन्हें गिरफ्तार कर मा. न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाले में मुख्य रूप से उप निरीक्षक सन्त प्रसाद मिश्रा, थाना ओबरा, उप निरीक्षक धर्म नारायण भार्गव थाना ओबरा मु. आ . आशीष कुमार वर्मा थाना ओबरा शामिल रहे।

You missed