1 min read

मेजबान टीम ने हिंडालको को 48 रनों से दी शिकस्त

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

मेजबान टीम ने हिंडालको को 48 रनों से दी शिकस्त।

39वें अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांचक मुकाबला।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय टाउन क्लब मैदान पर चल रहे 39वें अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आज शनिवार को खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम दुद्धी ने हिंडालको की टीम को 48 रनों शिकस्त दी ।टॉस हिंडालको के कप्तान जी एन सिंह ने जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय किया।
पहले बल्लेबाजी करते मेजबान दुद्धी की टीम ने 19.5 ओवर में 10 विकेट पर 180 रन बनाएं ।जिसमें आयुष ने 4 छक्के व 6 चौकों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेलकर 70 रन बनाएं। वहीं (कप्तान) सागर ने 2 छक्कों व 4 चौकों की सहायता से 28 रन जबकि मनतोष ने 3 छक्का की मदद से 21 रन बनाए ।
गेंदबाजी करते हुए हिंडालको टीम के गेंदबाज संजीव ने 2 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट हासिल किया, जी एन सिंह ने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट ,विनय ने चार ओवर में 15 देकर 1 विकेट हासिल किया, जबकि की विपुल ने 4 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट हासिल किया ।
दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिंडालको की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 15.3 ओवर सभी 10 विकेट गंवाकर 132 रन पर सिमट गई ।जिसमें अभिषेक ने 3 छक्कों व 4 चौकों की मदद से 38 रन बनाए।वहीं विपुल ने 2 छक्का व 4 चौकों की मदद से 29 रन एवं सचिन 2 छक्के व 1 चौकों की मदद से 21 रन बनाएं ।
गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम के गेंदबाज धर्मेंद्र ने 3.4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके । वहीं सृजन ने 1.3 ओवर में 3 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे जबकि ओमकार ने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट एवं मनतोष ने 4 ओवर में 51 रन देकर 2 विकेट अर्जित किए ।
इस तरह मेजबान दुद्धी की टीम ने हिंडालको की टीम को 48 रनों से पराजित किया।
इस जीत के नायक मेजबान दुद्धी की टीम के खिलाड़ी आयुष को शानदार प्रदर्शन पर मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्हें आज के मैच के मुख्य अतिथि वीरेंद्र कुमार अग्रहरि के हाथों पुरस्कृत किया गया । निर्णायक की भूमिका में गौस मोहम्मद व इकबाल कुरैशी रहे। कमेंट्री सुनील जायसवाल एवं इरफान खिलाड़ी ने की, जबकि स्कोरिंग आयाज ने संभाली।
अगला 18 .01.2026 का मैच दुद्धी बनाम सिंगरौली (मध्य प्रदेश)के बीच खेला जाएगा ।