1 min read

महिला की फांसी से मौत नहीं, हत्या का आरोप, बेटे के बयान से हिला गांव, नामजद आरोपी पर गंभीर सवाल

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

महिला की फांसी से मौत नहीं, हत्या का आरोप, बेटे के बयान से हिला गांव, नामजद आरोपी पर गंभीर सवाल।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरनाकछार के चरक पथली टोला में 16 जनवरी 2025 को 32 वर्षीय महिला ललिता देवी पत्नी अमरेश पनीका की मौत के मामले में सनसनीखेज मामला सामने आया है, घटना के बाद अब मृतका के पुत्र के बयान ने मामले को पूरी तरह नया मोड़ दे दिया है।

मृतका अपने तीन बच्चों के साथ रहती थी। घर में कोई भी पुरुष सदस्य मौजूद नहीं था। आधार कार्ड के अनुसार ललिता देवी की उम्र लगभग 32 वर्ष बताई गई है। मृतका के पुत्र अमित कुमार ने बताया कि घटना से पहले खरभूलन नाम का व्यक्ति घर आया, वहीं रुका और बाद में उसकी मां के साथ मारपीट की। बच्चे के अनुसार आरोपी ने मारपीट के बाद उनकी मां को जबरन घर से बाहर ले गया, जबकि वे सभी घर के अंदर ही थे। इसके बाद उनकी मां वापस नहीं लौटी।
सुबह गांव वालों और पुलिस को महिला मृत अवस्था में आम के पेड़ मे फंदे से लटका मिली। इस घटना से गांव में आक्रोश और दहशत का माहौल है। परिजनों ने इसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या बताते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है ।वहीं रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा । ग्रामीणों का कहना है कि सच सामने आना चाहिए और दोषी को सजा मिलनी चाहिए, ताकि समाज में ऐसा अपराध दोहराया न जाए।