स0पा0- दुद्धी के लोकप्रिय विधायक रहें स्व0 विजय सिंह गौड़ जी के तेरहवीं में निवास स्थान कटौली में प्रदेश अध्यक्ष सहित नेता विरोधी दल का आगमन कल
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

कल्लन खान-(उपाध्यक्ष)सदर जामा मस्जिद दुद्धी
स0पा0- दुद्धी के लोकप्रिय विधायक रहें स्व0 विजय सिंह गौड़ जी के तेरहवीं में निवास स्थान कटौली में प्रदेश अध्यक्ष सहित नेता विरोधी दल का आगमन कल।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)समाजवादी पार्टी के जमीनी नेता आदिवासियों का आवाज बुलंद करने वाला दुद्धी विधानसभा क्षेत्र 403 से 8 बार विधायक रहें एक बार मंत्री रहें ऐसे लोकप्रिय विधायक माननयी स्व0 विजय सिंह गौड़ जी के तेरहवीं शांति भोज कार्यक्रम में प्रदेश स्तर के कई बड़े दिग्गज नेता गढ़ सहित नेता विरोधी दल वरिष्ठ नेता गढ़ कार्यक्रम में निवास स्थान पर कल बुधवार को दोपहर 2 बजें ग्राम कटौली में उपस्थित होंगे।
उक्त तथ्यों की जानकारियां देते हुए समाजवादी पार्टी विधानसभा क्षेत्र 403 दुद्धी के विधानसभा अध्यक्ष अवधनारायण यादव एवं उपाध्यक्ष कल्लन खान सदर जामा मस्जिद दुद्धी ने अवगत कराया की कल बुधवार को दोपहर 2 बजें दिन में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय राजाराम पाल एवं माननीय लाल बिहारी यादव नेता विरोधी दल विधान परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ सहित कई पार्टी के वरिष्ठ नेता गढ़ दुद्धी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक रहें माननीय स्व0 विजय सिंह गौड़ जी के निवास स्थान ग्राम कटौली में आगमन हो रहा हैं।वही समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष जनाब कल्लन खान ने जानकारियां देते हुए बताया कि विधायक स्व0 विजय सिंह गौड़ जी के निवास स्थान पर तेरहवीं कार्यक्रम के मौके पर हजारों की संख्या में समाजवादी पार्टी सहित एवं अन्य पार्टी के सम्मानित नेता गढ़ उपस्थित होने की संभावना जताई जा रही हैं।
