1 min read

दुद्धी बार एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक 20 जनवरी को

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी बार एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक 20 जनवरी को।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) स्थानीय कचहरी परिसर में बार एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक 20 जनवरी को राजेंद्र प्रसाद सभागार में आयोजित होना सुनिश्चित हुआ है। इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है, जो अधिवक्ता बंधुओं के हितों से जुड़े हैं।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमचंद यादव एवं सचिव राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि बैठक में आगामी कार्यक्रमों, सदस्यों के कल्याण और न्यायिक मामलों से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने सभी सदस्यों से समय पर उपस्थित होने का आह्वान किया है।