क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

समाजवादी पार्टी के मासिक बैठक 5 मार्च को।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)समाजवादी पार्टी का मासिक बैठक गोंडवाना भवन में 5 मार्च को आयोजित की गई हैl उक्त आशकी जानकारी देते हुए पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष अवध नारायण यादव ने बताया कि आगामी 5 मार्च को में पार्टी के कार्यालय में बैठक आयोजित की गई हैl बैठक में सेक्टर प्रभारी जॉन प्रभारी सह प्रभारी विधानसभा पदाधिकारी पार्टी के वरिष्ठ नेता सभी फ्रंटो के पदाधिकारी कार्यकर्ता बैठक में शामिल होंगेl उन्होंने सभी लोगों से अपील किया है कि निर्धारित तिथि पर कार्यालय में पहुंचकर बैठक को सफल बनाएं l