क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
संविदा कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से परिजनों में कोहराम।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक दुखद मन को झकजोर देने वाला खबर आई है। जहां इलाज के दौरान विद्युत विभाग के एक 27 वर्षीय संविदा कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।संगम गुप्ता पुत्र योगेंद्र कुमार निवासी खजुरी को रविवार की देर रात पेट में तेज दर्द के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इस घटना से संगम के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस को अस्पताल के मेमो के जरिए घटना की सूचना मिली, और वे मौके पर पहुंचकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।
संगम के पिता का भी कुछ वर्षों पहले निधन हो चुका है, और उनकी तीन बहनें हैं जो विवाहित हैं। इस अप्रत्याशित घटना से परिजनों, गांव वासियों, और मित्र-साथियों में शोक की लहर है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दी और पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।