क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
कस्बे में दो अलग-अलग स्थान पर मौत की खबर से लोगों में हड़कंप।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) शुक्रवार को कस्बे में दो अलग-अलग स्थान पर मौत और शव मिलने की खबर से लोगों में हड़कंप मच गया l सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कस्बे में दो अलग-अलग मौत की खबर ने लोगों को झकझोर दिया ।पहली घटना कस्बा स्थित टाऊन क्लब क्रिकेट खेल मैदान की बताई गई जहां एक अधेड़ व्यक्ति का मृत अवस्था में शव देखा गया ।शुक्रवार की सुबह जब राहगीरों ने अधेड़ के शव को देखा तो उन्हें ज्ञात हुआ कि अधेड़ व्यक्ति चाय होटलों व अन्य दुकानों पर काम कर अपना जीविका चलाता था।
।।दुद्धी कोतवाल पंचनामा कोरम पूरा करते।।
राहगीरों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब अधेड़ व्यक्ति के शव की शिनाख्त कराई तो उसकी पहचान कस्बा वार्ड नंबर 1 निवासी भग्गड़ 65 पुत्र बीरबल के रूप में हुई ।लोगों ने बताया कि मृतक वर्तमान में रेलवे स्टेशन काशीराम आवास में रहता था ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामें के बाद परिजनों के अनुमय विनय के बाद बिना पोस्टमार्टम के ही शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया ।वहीं दूसरी घटना कस्बे के वार्ड नं 6 की है, जहां सीढ़ी से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था परिजनों ने इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई ।जानकारी के अनुसार कस्बा वार्ड नं 6 निवासी मोनू खान पुत्र स्व. समीउल्लाह खान रात्रि में अपने घर में सीढ़ी से गिर गए थे, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती कराया ,जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।घटना की सूचना अस्पताल के मेमो के जरिए कोतवाली पुलिस को दी गई ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दी तथा आगे की कार्यवाही में पुलिस जुट गई ।उधर घटना से परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है । स्थानीय लोग परिजनों को सांत्वना दिए ।मृतक की पांच बेटियां है जिनमें एक पुत्री विवाहित है । मृतक की पत्नी सब्जी और मनिहारी की दुकान लगाकर अपने बच्चों का पालन पोषण करती है।