क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
समाजवादी पार्टी महिला मोर्चा नगर इकाई की बैठक संपन्न।
बैठक में तमाम समस्याओं पर विचार विमर्श।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) शुक्रवार को गोंडवाना भवन में समाजवादी पार्टी नगर महिला कमेटी की बैठक आहुत की गई। बैठक की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी की नगर अध्यक्ष श्रीमती कौशल्या देवी ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं की समस्याओं पर समाजवादी पार्टी उनके समस्याओं के समाधान हित की लड़ाई के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में ही महिलाओं का मान सम्मान है उन्होंने महिला पदाधिकारी से महिलाओं को पार्टी की सदस्यता अभियान से ज्यादा से ज्यादा जुड़ने के लिए आह्वान किया है। उन्होंने बैठक में कहा कि महिलाएं गांव-गांव जाकर जिन महिलाओं व पुरुषों का 18 वर्ष से आयु वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हो सका है उसे नाम जोड़ने का कार्य हर बूथवार पर जाकर करें और नाम बढ़ाने में लोगों का सहयोग करें इसमें अगर किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो नगर कमेटी को सूचित कर समस्याओं के प्रति जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने इस बार पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को और मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया । उन्होंने पार्टी के संगठन आत्मक मजबूती लाने और ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को पार्टी से जोड़ने की भी महिलाओं से अपील किया है।इस दौरान महिला मंडल की जिला महासचिव आशा रावत पार्वती देवी शायदा खातून कमला देवी मंजू देवी ज़ुलेखा विमला देवी आदि उपस्थित रही ।