क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

रेलवे लाईन पार करते वक्त मालगाड़ी से धक्का लगने से 50 वर्षीय महिला की मौत।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) बुधवार को लगभग 1 बजें दिन में एक महिला दुद्धी नगर रेलवे स्टेशन के पास लाइन पार करते वक्त दोनों तरफ से पटरी पर माल गाड़ी आ गई महिला रेलवे पटरी पार करने की प्रयास की लेकिन मालगाड़ी की चपेट में आने से पटरी के बीचों बीच आने से दोनों पैर व हाथ बुरी तरह फैक्चर व चोटिल हो गई,पुत्र के सूचना पर एम्बुलेंस द्वारा दुद्धी सीएचसी लाया गया डॉक्टर द्वारा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जिला अस्पताल पहुचने से पहले रास्ते मे ही महिला की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक मृतिका महिला नजबुन निशा (50) वर्ष पति हजरत अली शाह व समशेर आलम निवासी डूमरडीहा दोनों लोग रेलवे लाईन क्रॉस कर रहे थे कि मालगाड़ी से दुर्घटना घट गई।महिला की पुत्र समशेर आलम ने बताया कि हम दोनों माँ बेटा दुद्धी नगर रेलवेस्टेशन के पास से रेलवे लाइन पार कर रहें थे की अचानक दोनों तरफ से मालगाड़ी आ गई,मालगाड़ी को देख मैं जल्द से पीछे हो गया लेकिन मेरी माँ नजबुन निशा मालगाड़ी की चपेट में आ गई और बुरी तरह धक्का लगने से अचेत हो गई ट्रेन की पटरी के बीचों बीच पड़ गई,मालगाड़ी पार होती रही बीच में फंसी रही।आनन फानन में मोबाईल से सूचना देकर एम्बुलेंस द्वारा दुद्धी सीएचसी लाया गया जहाँ डॉक्टर द्वारा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। रास्ते मे मारकुंडी के निकट महिला की मौत हो गई।मृतिका महिला के पुत्र समशेर आलम ने बताया कि दुद्धी कोतवाली में प्राथर्ना पत्र दे दिया हूँ।इस प्रकरण में दिवान रामचरण यादव ने बताया कि मृतक महिला के परिजनों द्वारा प्राथर्ना पत्र मिला हैं जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं।