क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

महाविद्यालय में नकल करते एक नकलची पकड़ाया,रस्टिकेट।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय भाऊराव देवरस राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में नकल करते एक नकलची को कक्ष निरीक्षक के द्वारा पकड़ा गया जिसे रस्टिकेट कर दिया गया ।यह घटना बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान हुई, जिसमें कुल 175 छात्र शामिल थे। परीक्षा का आयोजन द्वितीय पाली में 1 से 4 बजे के बीच किया गया था।
परीक्षा के दौरान, कक्ष निरीक्षक ने एक छात्र को नकल करते हुए पकड़ा लिया जिसके बाद उसे रस्टिकेट कर दिया गया। कालेज के प्राचार्य डॉ रामसेवक यादव ने बताया कि यह घटना नकल विरोधी कानूनों के प्रभावी कार्यान्वयन को दर्शाती है और छात्रों को निष्पक्षता और ईमानदारी के महत्व की याद दिलाती है।