क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

।।दुद्धी सीओ प्रदीप सिंह चंदेल मृतक के घायल चोटिल पत्नी से सीएचसी में हाल जानतें।।

फुलवार में कुम्भ से स्नान कर के आ रहे कार व बस की टक्कर में एक कि मौत 4 घायल।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)विंढमगंज थाना क्षेत्र स्थित फुलवार गांव में प्रयागराज कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार की बस से भीषण टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में उड़ीसा के एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग गंभीर हैं।

विंढमगंज थाना क्षेत्र के फुलवार गांव के पास हुई इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों में से 4 की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है, जिसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।दो घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दुद्धी में चल रहा है।

घटना स्थल पर कार के उड़े परखच्चे

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दुद्धी पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल के नेतृत्व में थाना विंढमगंज अध्यक्ष एस एचओ प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ घटना अस्थल पर पहुंची। जानकारी के अनुसार, मृतक और घायल सभी उड़ीसा के निवासी हैं, जो बुधवार को कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे और वापसी के दौरान यह हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतक की पहचान 34 रक्तिम पुजारी पुत्र निमाई चरण पुजारी निवासी राऊरकेला उड़ीसा,कोयल नगर

वही घायलों में

26वर्षीय प्रियदर्शिनी पात्रा पत्नी रक्तिम, 2 वर्षीय युवंशी पुजारी पुत्री रक्तिम पुजारी

जिला अस्पताल रेफरो में

52 वनिता सत्यपति पत्नी नरेंद्र राम सत्यपति
60 वर्षीय कविता पांडा पत्नी निमाई चरण,
55 वर्षीय नरेंद्र नाथ सत्यपति पुत्र विश्वनाथ सत्यपति,
55 वर्षीय अनिता सवाई पत्नी अमन सवाई निवासी उड़ीसा राउर केला कोयल नगर