क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
छत्तीसगढ़ से कुंभ प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित हो पेड़ से टकराई, बाल बाल बच्चे सवार ।
दुद्धी/सोनभद्।(प्रमोद कुमार)कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मझौली एवं झारो मोड सुबह लगभग 8 बजे तेज रफ्तार में आ रही टाटा नेक्सोन कार जो मुर्धवा रेणुकूट की ओर से दुद्धी होते हुए प्रयागराज के लिए जा रही थी कि झारो मोड पर सड़क किनारे बने गड्ढे से अनियंत्रित हो बैर के पेड़ में टकरा गई, जिससे कार सवार चार लोग दुर्घटना के शिकार हो गए, जिसमें दो महिलाओं को गंभीर चोटे आई ,जिन्हें पुलिस एवं ग्रामीणों की मदद से आनन फानन में एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजा गया ।
जहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया गया, दुर्घटना के बाद सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने चोटिल हुए घायलों की जानकारी लिया एवं ग्राम प्रधान की मदद से सड़क किनारे बने उक्त गड्ढे को मिट्टी व गिट्टी डालकर भरवाया ,जिससे आगे दुर्घटना होने पर लगाम लग सके।