Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)
ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि
काम न काज के दुश्मन अनाज के सूत्रों के हवाले से खबर!
चार पहिए में तेल डलवाने के लिए बेच दिए मूत्रालय घर!
दोस्तपुर/सुल्तानपुर – नगर पंचायत दोस्तपुर में अधिशाषी अधिकारी माथे पर चंदन लगाए हुए एसे बैठते हैं जैसे अयोध्या धाम के पुजारी जब से दोस्तपुर नगर पंचायत ये अधिशाषी अधिकारी की कुर्सी संभाले हुए है तब से ऐसा लगता है कि अयोध्या धाम में प्रसाद बाट रहे हो सूत्रो के हवाले से खबर है कि ये साहब बिना कमीशन के कोई कार्य नहीं करते है जिसका उदाहरण है कि नगर पंचायत में भारती स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ठीक सामने खुले में मूत्रालय खुलवा रखे हैं जहां नगर पंचायत दोस्तपुर के हृदय अस्थल पर आई लब दोस्तपुर लिखा हुआ है वही पर कूड़े का अम्बार लगा हुआ है जो हमेशा दिखाई देता है
*आखिर में यह कहावत चरितार्थ होती है कि काम न काज के दुश्मन अनाज के जय हो अधिकारी!*