Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)
ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि
चंन्द गांधी छाप नोट के लिए अधिषाशी अधिकारी ने बेच दिया अपना इमान योगी जी एवं डीएम सुल्तानपुर
मिलकर खोजें दोस्तपुर का लाखों का स्लॉटर हाउस!
दोस्तपुर सुल्तानपुर – लाखों करोड़ों का घोटालेबाज अधिषाशी अधिकारी सचिन कुमार पाण्डेय जहां एक तरफ यह कह रहे हैं कि मैं बहुत ईमानदार हूं वही दूसरी तरफ़ इनसे यह पूछा गया कि क्या नगर पंचायत में स्लाटर हाउस है तो इन्होंने साफ मना कर दिया इसका मतलब यह साफ साबित होता है कि इन्होंने स्लाटर हाउस बना बनाया बेच दिया इतना ही नहीं वहां की वह बेस कीमती जमीन भी बेच दी तभी तो यह बताने में असमर्थ हैं की नगर पंचायत दोस्तपुर कहीं स्लाटर हाउस भी है जब पत्रकार ने इस मामले की पूरी जांच पड़ताल की तो पता यह चला कि चाणक्य नीति पर चलने वाले अधिषाशी अधिकारी ने तो स्लाटर हाउस को कौन कहे उसकी जमीन को भी बेच लिए है वहीं दूसरी तरफ सुल्तानपुर डीएम से इस विषय पर बात करने पर डीएम साहब ने तो फोन उठाया नहीं लेकिन उसी फोन पर पी आरो साहब ने यह जरूर पत्रकार को यह बता दिया कि आप इस विषय में एस डीएम कादीपुर से सलाह लें सबसे बड़ी बात यह कि योगी आदित्यनाथ जी के अधिकारी पर कब घूस खोरी पर लगाम लगेगा यह कोई पता ही नहीं योगी आदित्यनाथ जी एक बात और कही थी कि जिस अधिकारी का सी यू जी नम्बर होगा वहीं उठायेगा यहां सुल्तानपुर में सारे सीयूजी नंबर सभी अधिकारी के पी आरो उठाते हैं ऐसे में मैं यहां के बुद्ध जीवी लोगों का कहना है कि सरकार को ये सीयूजी नंबर ही बन्द कर देना चाहिए क्योंकि कि जब पब्लिक की बात अधिकारी से नहीं हो सकती तो ऐसे सीयूजी नंबर का क्या मतलब इस प्रकरण पर ईओ साहब भी खूब बेईमानी का रूपया बटोरते नजर आ रहे हैं देखना यह कि ईओ का पेट स्लाटर हाउस से भरता है कि सरकार के वेतन से