क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
वन विभाग की टीम पर हमला वन दरोगा समेत छह घायल
लकड़ीं काटने से मना करने पर आरोपियों ने की वारदात
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) बभनी रेंज के गोहड़ा वन क्षेत्र में बृहस्पतिवार की देर शाम लकड़ी काटने से मना करने पर तस्करों ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। इसमें वन दरोगा और पांच वॉचरों को चोट आई है। वन विभाग की तहरीर पर दुद्धी कोतवाली पुलिस सात आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच में जुटी है।
डिप्टी रेंजर अभिषेक गुप्ता के मुताबिक, गोहड़ा वन क्षेत्र में लकड़ी तस्करी करने की सूचना मिल रही थी। इसी को लेकर बृहस्पतिवार को रेंज के वन दरोगा अरविंद तिवारी, वाचर बुद्धि नारायण, लक्ष्मी नारायण, प्रभात, शिव प्रसाद और अवध बिहारी गोहड़ा वन क्षेत्र में गश्त कर रहे थे।
इसी बीच कुछ लोग जंगल से लकड़ी लेकर आते दिखे। जब वन दरोगा ने लकड़ी काटने से मना किया तो उन्होंने वन विभाग की टीम पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हमले में वन दरोगा और पांच वॉचर
घायल वन कर्मचारी का दुद्धी सीएचसी पर उपचार करते चिकित्सक। स्वयं
बभनी वन रेंज के गोहड़ा क्षेत्र का मामला, सात आरोपियों पर केस दर्ज
अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार हो गए। तस्करों को वाचरों ने पहचान लिया। डिप्टी रेंजर ने बताया कि दुद्धी कोतवाली में विंध्याचल कन्नौजिया, हरिंचरन यादव, तपेशर
यादव, भगवान दास, प्रदीप यादव, धर्मजीत गोंड और कुलदीप यादव के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार
सिंह ने बताया कि वन दरोगा अरविंद तिवारी की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ राजकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने, बलवा संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।