क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
जहर का सेवन कर विवाहिता ने गवाई जान।
दुद्धी/सोनभद्र।स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम कटौन्धी के रहने वाली घरेलू झगड़ा से तंग आकर जहर खुरानी की शिकार हुई जिसमें अपनी जान गवा बैठी।जानकारी के मुताबिक मृतिका अंजू देवी (28) वर्ष पत्नी सावन कुमार ने घरेलू विवाद को लेकर शुक्रवार की रात्रि लगभग 8 बजें से 10 बजें की बीच जहर का सेवन कर ली,और हमेशा के लिए मौत की निन्द सो गई अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।मौके पर स्थानीय पुलिस पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मर्चरी भेज दी हैं,अग्रिम कार्यवाही में जुट गई हैं।दुद्धी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतिका की एक बच्चा भी हैं शव को पीएम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया गया हैं अभी यह चीज किलियर नही होने पाया हैं कि शादी हुए कितना दिन हुआ हैं उसी के अनुसार जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।