क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
कोरगी बालू साइड एनओसी वैधता मामले की खनन एवं प्रदूषण विभाग से रिपोर्ट तलब।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) दुद्धी तहसील मुख्यालय से लगभग 7से 8 किलोमीटर दूर स्थित कोरगी बालू साइट की प्रदूषण विभाग की एनओसी खत्म होने के मामले की जाँच शुरू हो गई हैं। एनओसी समाप्त होने की मिडिया में सुर्खियों के बाद दुद्धी उपजिलाधिकारी निखिल यादव ने संज्ञान में लेते हुए खनन एवं प्रदूषण विभाग से एनओसी की वर्तमान स्थिति को लेकर रिपोर्ट तलब की हैं। एसडीएम ने एनओसी की वैधता मामले में पर्यावरण एवं प्रदूषण विभाग और खनन विभाग से रिपोर्ट मांगी हैं। एसडीएम
निखिल यादव ने बताया कि कोरगी बालू साइड एनओसी मामले में खनन एवं प्रदूषण विभाग को जाँच भेजी गई हैं। एनओसी की वर्तमान स्थिति को लेकर रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। बता दे कि संबंधित फर्म को नदी किनारे मोरम खनन, पट्टा क्षेत्र 32.338 हेक्टेयर, कनहर नदी के किनारे गाटा संख्या 871 और 518 ग्राम पिपरडीह और कोरगी में शर्तों के अधीन उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा एनओसी मिली थी जिसकी वैधता 31/12/2024 तक ही थी। लोगों में इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि वर्तमान एनओसी मिले बिना ही कोरगी बालू साइड पर रात-दिन खनन चल रही हैं, इसको लेकर पोलवा एवं डुमरा प्रधान सहित अन्य ग्रामीणों ने संबंधित विभागों से पत्राचार भी किया था।