क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बाहर रखे पुआल में लगी आग ,हजारो की क्षति।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डूमरडीहा गांव में शनिवार की दोपहर एक घर के बाहर रखी पुआल के ढेर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई जिससे पुआल की ढेर सहित ,मवेशियों के रहने के लिए बनाए गए छाजन व एक कमरे का आंशिक हिस्सा जल गया ,घटना से पीड़ित परिवार को हजारों की क्षति बताई जा रही है, पीड़ित परिवार की लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित कर सबर्सिबल पम्प के सहारे आग पर काबू पाने में जुटे रहे है करीब ढाई घंटे बाद पहुँची दमकल की वाहन से सम्पूर्ण रूप से आग पर काबू पा लिया ,घटना की सूचना हल्का लेखपाल सहित पुलिस कर्मियों को दे गई ,पुलिस कर्मी घटना की छानबीन में जुट गए है|

डूमरडीहा निवासी माधो प्रसाद के घर के बाहर पूरे का ढेर रखा हुआ था जिससे बेचने के लिए खरीदार से सौदा भी हो चुका था लेकिन शनिवार की दोपहर घर के बाहर रखे पुआल में किसी ने आग लगा दी जिससे पीड़ित परिवार को हजारों की क्षति हुई| पीड़ित माधो प्रसाद ने बताया घटना से पुआल की ढेर के साथ ,मवेशियों को रखने के लिए छाजन सहित एक कमरे का आंशिक रूप से जल गया | अगलगी से तकरीबन एक लाख का नुकसान हो गया है ,उन्होंने बताया कि जब पुआल में आग लगाई गई तो वे खेत की ओर गए थे और घर अन्य सदस्य भी घर में थे| उन्होंने आरोप लगाया कि पास पड़ोस के कुछ लोगों से रंजिश है उन्होंने ही मेरे घर के बाहर रखे पुआल में आग लगा दी| माधो प्रसाद ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ तहसील प्रशासन से मुआवजे की मांग किया है | इस दौरान उनकी पत्नी सरोजा देवी रोती बिलखती रही|