क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
विवाहिता ने कीटनाशक पदार्थ का किया सेवन,इलाज के दौरान हुई मौत।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)कोतवाली क्षेत्र के कटौन्धी गांव में एक विवाहिता ने शुक्रवार की शाम कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया ,जिससे विवाहिता की इलाज के दौरान मौत हो गई ।
जानकारी अनुसार घटना की जानकारी लगते ही परिजनों ने आनन फानन में उसे उपचार हेतु दुद्धी सीएचसी लाये जहां ,उपस्थित चिकित्सक डॉ विनोद कुमार सिंह ने विवाहिता का उपचार शुरू किया विवाहिता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया , चिकित्सक ने बताया कि परिजन विवाहिता को जहर खाने की बात बता रहे थे,चिकित्सक ने मामले की सूचना अस्पताल के मेमो पर कोतवाली पुलिस सूचना दी ,सूचना पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है ।
मृतिका अंजू देवी 28 पत्नी सावन कटौन्धी ग्राम प्रधान बसन्ती देवी की छोटी बहू है ,जिसकी शादी 2017 में ग्राम प्रधान के सबसे छोटे बेटे सावन धाना से हुई थी । मृतिका ने किन परिस्थितियों में कीटनाशक पदार्थ का सेवन किया है इसका पता नहीं चल सका है । पुलिस घटना के बाबत जांच पड़ताल में जुट गई है।