क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

5 वर्षीय बालक की चेकडैम में डूबने से हुई मौत, मचा कोहराम

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नौडीहा गांव के कटोली टोला में रविवार की देर शाम 5 बजे एक दिल दहलाने वाली घटना घटी ,जिसमें तीन बहनों के इकलौते 5 वर्षीय भाई विशाल कुमार पुत्र नंदलाल गौड़ की घर से 100 मीटर की दूरी पर स्थित नदी पर बने चेक डैम में डूबने से मौत हो गई, परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो आनन फ़ानन में चेक डैम के पास पहुंचे तो देखा कि बालक का चप्पल और कपड़ा पानी के किनारे पड़ा हुआ है। बालक के परिजनों ने पानी में जाकर कुछ देर तक खोजबीन किया तो थोड़ी देर बाद बालक का शव पानी में उपला गया, जिसे निकालकर लोगों ने देखा ,तो उसकी सांसे थम चुकी थी, और उसकी मौत होगई थी,मृतक की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पंचनामा कर पीएम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मर्चरी हाउस भेज दिया एवं अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुट गई। वही विशाल की मौत से परिवार सहित गांव में मातम छा गया और उसके माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के चाचा ने बताया कि विशाल इकलौता पुत्र तीन पुत्रीयो के बाद हुआ था ,जिसमें उसकी बड़ी बहन की उम्र लगभग 15 वर्ष ,दूसरी बहन 10 वर्ष एवं तीसरी बहन 8 वर्ष की है। मृतक के पिता मजदूरी का कार्य कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं।
स्थानीय पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र में आए दिन इस तरह की लापरवाही के कारण पानी में डूबने से मासूमों हो रही मौत को लेकर गहरी शोक संवेदना व दुख व्यक्त करते हुए अपील किया है, कि किसी भी गांव में यदि घर के आसपास कोई भी नदी ,तालाब , चेकडैम , बांध या इकट्ठा पानी हो तो बच्चों को जलाशयों के पास अकेले ना जाने दे ,और उनकी सुरक्षा का ख्याल रखें। जिससे कि पानी में डूबने की घटना पर अंकुश लगया जा सके।