क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

सपा महिला मोर्चा की बैठक, विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय डीसीएफ कालोनी स्थित गोंडवाना भवन में रविवार को समाजवादी पार्टी महिला सभा की एक बैठक आहुत की गई ।जिसमें पार्टी को मजबूती एवं पार्टी से जुड़े विभिन्न समस्याओं के निवारण पर बल दिया गया ।बैठक की अध्यक्षता महिला मोर्चा की अध्यक्ष कौशल्या देवी एवं जिला सचिव आशा रावत ने संयुक्त रूप से किया । सुबह करीब साढ़े 10 बजे विधानसभा क्षेत्र 403 दुद्धी की एवं नगर महिला सभा की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय गोंडवाना भवन में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के मौजूदगी में बैठक आहुति की गई ।इस बैठक में समाजवादी पार्टी में अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ने एवं मतदाता सूची में लोगों का नाम बढ़ाने पर चर्चा किया गया ।
बैठक में अमला देवी निर्मला देवी चंचला देवी सविता देवी नुसरत असगरी शाहिदा खातून सहित काफी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।