क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
नगर के कुछ स्थानों पर अलाव जलाए गए, एक-दो दिन बाद नगर के पूरे क्षेत्र में जलेंगे अलावा
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) शुक्रवार की देर शाम को नगर पंचायत अध्यक्ष ने नगर के कुछ स्थानों पर कड़ाके की ठंड को देखते हुए अलाव जलवाया गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने बताया कि ठंड को देखते हुए नगर के कुछ हिस्सों में अलाव जलाए गए है। उन्होंने बताया कि एक-दो दिन के बाद नगर के पूरे क्षेत्र में ठंड से नगर वासियों को निजात दिलाने के लिए अलाव जलाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि लकड़ी के खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया किया जाएगा उसके बाद पूरे नगर क्षेत्र में अलाव जलाए जाएंगे। उन्होंने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया है कि टेंडर प्रक्रिया पूरी करके नगर में अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए ताकि किसी व्यक्ति और राहगीर को ठंड को लेकर कोई असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि दिसंबर माह में तेज ठंड तापमान 7 डिग्री सेल्सियस को देखते हुए नगर में रैन बसेरा खोल दिया गया है। रैन बसेरा में राहगीर जाकर रुक सकते हैं वहां पर ठंड से रहने के लिए पूरी तरह से व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है और वहां पर अलाव भी जला दिए गए हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष में कर्मचारियों को विधायक दिया है कि कार्य में कहीं भी कोई कर्मचारी लापरवाही करते पाया गया तो उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए वेतन से वंचित कर दिया जाएगा।