क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

नगर में विकास ठप ,सभासदों ने की चेयरमैन से मुलाकात

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)काफी लंबे समय से नगर में विकास कार्यों पर अंकुश लगा हुआ है जिससे क्षुब्ध कई वार्डो के सभासदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष से मुलाकात कर समस्याओं वार्डों में विकास कार्य सड़क नाली का कार्य नहीं होने से अवगत कराया।
वार्डो के सभासद नगरपंचात के कार्यालय में नगर के मुखिया चेयरमैन कमलेश मोहन से मुलाकात की ।इस दौरान वार्डो के सभासदों ने अपने वार्डो में होने वाले विकास कार्यों पर चर्चा की तथा हाड़ कपा देने वाली ठंड पूरे नगर क्षेत्र समेत कस्बे में पड़ रहे है उसके बावजूद भी अभी तक नगरपंचायत प्रशासन द्वारा नगर में अलाव नहीं जलाएं जा रहे है जिसपर चिंता जाहिर की और अलाव जलाएं जाने की मांग वार्ड सभासदों द्वारा की गई । सभासदों ने कहा कि नगर मे विकास का कोई कार्य नहीं हो रहा है। वार्डों में सड़क नाली पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं वहीं सफाई कर्मचारी सफाई सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं और कर्मचारी मनमानी काम कर रहे हैं जिसे अंकुश लगाने और सफाई की सुचारू रूप से कार्य किए जाने के बाबत अध्यक्ष को विस्तृत जानकारी दिया। इस मौके पर सभासद शाहिद सभासद प्रतिनिधि मोहित निरंजन गुप्ता राकेश घुसिया अनु
आनंद कुमार सोनू खान आमेश व अन्य सभासद मौजूद रहे ।