क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
दिघुल गांव में दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग हुए घायल, एक रेफर।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)कोतवाली क्षेत्र के दिघुल गांव में मंगलवार की शाम करीब चार बजे दो बाइकों की टक्कर में एक ही बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि 24 वर्षीय अहमद हुसैन पुत्र गुलाम मोहम्मद, 17 वर्षीय अब्दुल हसन पुत्र आफताब आलम व 18 वर्षीय रिजवान पुत्र नजमुद्दीन तीनों निवासी बघाडू एक ही बाइक पर सवार होकर दुद्धी बाजार जा रहा थे कि दिघुल गांव में सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई । जिससे एक ही बाइक पर सवार ऊक्त तीनों घायल हो गए। घायल अवस्था मे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पर भर्ती कराया गया । जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद अहमद हुसैन की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।