क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
नवयुवक दुर्गा पूजा समिति ग्राम टेढ़ा के तत्वाधान में भव्य भंडारा का आयोजन किया गया और साथ जागरण सम्पन्न हुआ।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)विजयादशमी के शुभ अवसर पर नवयुवक दुर्गा पूजा समिति ग्राम टेढ़ा के तत्वाधान में भव्य भंडारा का आयोजन किया गया और साथ जागरण सम्पन्न हुआ।
जिसमें आयोजक एवम संचालक श्री ओमप्रकाश यादव
संरक्षक सरजू प्रसाद गहवा गनपत यादव, उदय यादव, यदुनाथ प्रसाद यादव,राजकुमार यादव , रामनारायण, तेजू यादव, वंशरूप यादव, शीतल प्रसाद यादव, संतोष , बृजकिशोर,महेंद्र, शिवप्रसाद एवम समिती के अध्यक्ष अवधेश यादव, सचिव चंद्रमणि यादव व्यवस्थापक नंदलाल , विद्यानंद, राकेश, शिवनारायण ,अर्जुन,गोविन्द, रामानन्द, पवित्र, राजेश, रंजीत, गुड्डू, शम्भू नाथ,दयाशंकर एवम समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।