क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
*योगासन प्रतियोगिता में सोनभद्र का बालक अमृत लाल जायसवाल ने पाया प्रथम स्थान*
सोनभद्र।बीते रविवार को पतंजलि योगपीठ सोनभद्र युवा भारत जिला महामंत्री एवं सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकट मोचन के शिष्य ने सोनभद्र जिले में मचाया धमाल सोनभद्र के जयपुरिया विद्यालय रावटसगंज में योगासन प्रतियोगिता रखा गया ,जिसमें कई जिलों के प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग , सोनभद्र के नन्हा योगी के नाम से भी जाना जाता है।
चैंपियन ट्रॉफी हासिल किया और जिला सोनभद्र का नाम और अपने गुरु योगी संकट मोचन का नाम रोशन किया, गुरु योगी संकट मोचन ने यह आश्वासन दिया कि आगे भी इनको स्टेट लेवल और उसके बाद नेशनल इंटरनेशनल और फिर ओलंपिक में भी यदि यह शामिल कर लिया गया योगासन प्रतियोगिता को तो वहां तक लेकर के जाएंगे और अपने देश का मान सम्मान और गौरव बढ़ाएंगे, उनके पिता श्री अशोक जायसवाल और उनकी माता जी ने जब यह बात सुनी कि उनका बच्चा पूरे जिले में सबसे प्रथम स्थान हासिल किया है।
तब उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सोनभद्र में इस बच्चे ने परिवार का नाम भी रोशन किया ,यह बच्चा मात्र कक्षा 5 में अभी पड़ता है आगे और भी बड़ा इनका लक्ष्य है।