1 min read

पिकअप के टक्कर में बाइक सवार युवक घायल, जिला अस्पताल रेफर

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

पिकअप के टक्कर में बाइक सवार युवक घायल, जिला अस्पताल रेफर

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)अमवार चौकी क्षेत्र के अमवार बाजार के पास शनिवार देर शाम बाजार से खरीदारी कर बाइक पर घर लौट रहे मिथलेश (23), पुत्र सरवन निवासी पुनर्वास कॉलोनी (कोरची) की सामने से आ रही एक पिकअप से टक्कर हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रशासन ने एंबुलेंस से घायल को सीएचसी दुद्धी भेजा। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक डॉ. विनोद सिंह ने बेहतर इलाज के लिए युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
हादसे में युवक के दाएं हाथ में गंभीर चोटें आईं और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें लगीं।वहीं पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।
उधर ग्रामीणों ने बताया कि दुद्धी-अमरवार सड़क संकरी है। कई जगहों पर पटरी पर अतिक्रमण होने से दुर्घटनाएं आम हैं। सड़कों पर शराबियों का आतंक भी बना रहता है। उन्होंने शराबियों पर अंकुश लगाने की मांग की है ताकि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके ।