क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
न्यायपंचायत बीड़र की खेलकूद प्रतियोगिता हुई सम्पन्न,बच्चों ने दिखाया दम।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के क्रम में 13 अक्टूबर को ब्लॉक दुद्धी के न्यायपंचायत बीड़र की खेलकूद प्रतियोगिता सकुशल सम्पन्न हुई।नोडल संकुल मुसईराम ने कहा कि न्यायपंचायत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बाल खिलाड़ियों का ब्लॉक स्तरीय तत्क्रम में फिर जिले स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होंगे। हमें पूर्ण विश्वास है कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी न्यायपंचायत बीड़र के होनहार बच्चे जिले और प्रदेश स्तर पर नाम रोशन करेंगे। जितेन्द्र चौबे (जिला उपाध्यक्ष, प्रा शि संघ,सोनभद्र) ने बच्चों को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए उन्हें खेल प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन लाने हेतु प्रेरित किया।भोलानाथ (ब्लॉक अध्यक्ष प्रा शि संघ,दुद्धी) ने कहा कि ब्लॉक दुद्धी के बच्चे शिक्षा के साथ खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी अपना लोहा मनवाते आए हैं।हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।संकुल शिक्षक चंद्रेश मौर्य ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चे शिक्षा के साथ ही खेलकूद में भी प्रदेश स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर रहे हैं।सभी बच्चों को अग्रिम शुभकामनाएं।समाचार लिखे जाने तक कुछ खेलों के परिणाम इस प्रकार प्राप्त हो गए थे 50 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में पूनम(क0 वि डालापीपर प्रथम स्थान), कु पूनम (प्रा वि कलकली बहरा प्रथम द्वितीय स्थान), कु चांदनी (क वि रजखड़ पूर्वी तृतीय स्थान) प्राप्त किए।वहीं बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में आशु (प्रा वि बावन झरिया प्रथम स्थान पर),आकाश (प्रा वि बहेरा डोल द्वितीय स्थान), साजन (क वि डाला पीपर तृतीय स्थान) प्राप्त किए।कबड्डी बालिका प्राथमिक वर्ग में कलकल बहरा प्रथम की बालिकाओं ने विजयश्री हासिल किया।इस अवसर पर नोडल संकुल मुसईराम,वरिष्ठ शिक्षक छविलाल,चंद्रेश मौर्य,हृदय नारायण गिरि, बिहारी लाल,सुबोधकांत,गौरव पटेल,परवेज अहमद खेल शिक्षक सुनील यादव,दुर्गेश,पवन कुमार,संजीव आदि उपस्थित थे।संचालन अविनाश गुप्ता ने किया।