क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

आज तक टीवी चैनल दिल्ली के एडिटर आशिफ खान उर्फ जौहर खान ने अपने मरहूम वालिदा (माँ) की कब्रें मुबारक पर फ़ातिहा पढ़ा।

दुद्धी/सोनभद्र।स्थानीय नगर में खान ब्रदर्स के नाम से मशहूर दुद्धी से दिल्ली तक रास्ता तय कर अपने उस मोकाम पर पहुँचने वाले शख्सियत आलीजनाब आशिफ खान उर्फ जौहर खान,देश के नम्बर 1 चैनल आज तक में एडिटर हैं, आज मंगलवार को अपने मरहूम वालिदा (माँ) चाँद अफरोज के बरषि (पूर्णतिथि) के मौके पर क़ब्रे मुबारक़ पर व अहले खानदान वालों के क़ब्रे मुबारक पर फूलों से सजा (पुष्पांजलि अर्पित) कर फातिहा पढ़ा।आलीजनाब आशिफ खान उर्फ जौहर खान के वालिद (पिता) दुद्धी जामा मस्जिद के पूर्व सदर आलीजनाब अय्युब खान रह चुके हैं,वहीं चर्चित व्यक्तियों में शुमार मरहूम अब्दुल जब्बार खान दादा थे।आज भी सभी के जुबान पर सिर्फ एक ही नाम गूँजता हैं मरहूम अब्दुल जब्बार खान का,अब्दुल जब्बार खान के दुनियां से रुख्सत होने के बाद जनाब अय्यूब खान का जलवा कायम रहा।आज भाइयों के साथ दुद्धी के कब्रिस्तान पर आकर क़ब्रे मुबारक पर फ़ातिहा पढ़कर दुआखानी की,आशिफ खान ने अपने नम आंखों से बताया कि माँ के कदमों के नीचे जन्नत हैं वालिदैन का हक क्या भला अदा कर पाएगा कोई। मौके पर गब्बू खान,टुन्नू खान,रोमान खान(टीवी 9 भारत)में मीडिया कर्मी के रूप में तैनात हैं वो भी इस मौके पर मौजूद रहें।