क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

महुली में आमने-सामने बाइक की टक्कर, दो लोग घायल ,एक रेफर।

दुद्धी (सोनभद्र)।(प्रमोद कुमार) थाना विंढमगंज क्षेत्र के महुली महुअरिया रेलवे स्टेशन के पास शनिवार अपराह्न दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में पीआरडी गार्ड सहित दो लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती कराया गया, जहां एक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार सुनील शर्मा (40) पुत्र रामलखन शर्मा निवासी लिलासी, पीआरडी गार्ड के रूप में बीजपुर में तैनात हैं। वह बीचपुर से अपने ससुराल महुली आए थे। शनिवार को अपराह्न करीब तीन बजे वह किसी काम से जाजाजुआ गांव की तरफ गए थे और वापसी में महुली रेलवे स्टेशन से करीब 600 मीटर पहले गौरी शंकर के घर के पास सामने से आ रही बाइक से टकरा गए।
दूसरी बाइक पर सतेश कुमार (27) पुत्र स्व. उमेश कुमार निवासी जाताजुआ थाना विंढमगंज, चला रहे थे। वह महुली से दवा लेकर अपने घर लौट रहे थे। हादसे में दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
घटना की सूचना पर ग्रामीणों ने तत्काल एंबुलेंस और निजी साधन की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजा। पीआरडी गार्ड सुनील शर्मा का उपचार चिकित्सक डॉ. सुनील सरोज के देखरेख में चल रहा है। उन्हें सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। वहीं सतेश कुमार के दाहिने पैर में अंदरूनी चोट होने पर चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।