क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
सिविल बार एसोसिएशन संघ की चुनावी सर गर्मी तेज
दुद्धी/सोनभद्रl(प्रमोद कुमार)सिविल बार एसोसिएशन संघ की इन दोनों कचहरी परिसर में चुनावी सर गर्मी धीरे-धीरे बढ़ रही है l बार संघ सदस्यों का धीरे-धीरे कार्यकाल समाप्ति की ओर अग्रसर है l ऐसा माना जा रहा है कि होली से पहले 10 मार्च को संघ की बैठक होने की संभावना है इसी बैठक में लोखा जोखा प्रस्तुत किया जाएगा उसके बाद कार्यकारिणी कभी भी भंग हो सकता हैl अध्यक्ष विष्णुकांत तिवारी के द्वारा 10 मार्च को बैठक आहूत की गई है उसमें चुनाव से संबंधित निर्णय आ सकते हैं l इसको देखते हुए सिविल बार संघ में चुनाव को लेकर सदस्यों में धीरे-धीरे उत्सुकता तेजी से बढ़ रहा हैl इस बार वार्षिक होने वाले सिविल बार संघ चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु कई नाम का चर्चा सामने आ रहा है। अध्यक्ष पद के लिए नंदलाल प्रभु सिंह कुशवाहा अमिताभ जायसवाल शिव शंकर प्रसाद आदि लोगों के नाम सामने आ रहे हैं।अगर बात करें सचिव पद के लिए तो अभी तक नाम किसी का सामने नहीं आया है। बताया जाता है कि बैठक के बाद कई पदों पर कई नाम का चर्चा शुरू हो सकता है। आने वाले बैठक के बाद कौन-कौन पद के लिए कौन-कौन से अधिवक्ताओं उम्मीदवार हो सकते हैं इसकी जानकारी सामने आ सकता है। इस बार अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता एक्ट के अलावा अतिरिक्त न्यायालय को लेकर भी प्रमुख मुद्दा हो सकता है।