क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
*प्रा वि घाटपिंडारी में धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव, बच्चों ने पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम*–
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)5 मार्च बुधवार को दुद्धी के प्रा वि घाटपिंडारी में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने सरस्वती वंदना से की।इसके बाद एक से एक मनमोहक कार्यक्रम से उपस्थित जन समुदाय ने खूब वाहवाही की।प्रभारी प्रधानाध्यापक भोलानाथ ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग अवश्य करना चाहिए।
विद्यालय के विकास के लिए तन मन धन से सदैव उपस्थित रहता हूं।मुख्य अतिथि जितेंद्र चौबे( जिला उपाध्यक्ष,प्रा शि संघ,सोनभद्र) ने कहा कि भोलानाथ जी ने शिक्षा के स्तर में काफी सुधार किया है।विद्यालय के परिवेश और बच्चों की प्रतिभा इस बात का प्रमाण है। विशिष्ट अतिथि मुसई राम ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष ब्रह्म सिंह,संकुल शिक्षक चंद्रेश मौर्य, आनन्द त्रिपाठी,अविनाश गुप्ता,ज्योतिमा देवी,बसंती देवी, सुनीता देवी आदि उपस्थित थे।