क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
• जनता की बैंकों में जमा दो तिहाई पूंजी का हो रहा पलायन
• आदिवासी विश्वविद्यालय, शिक्षा-स्वास्थ्य, रोजगार के लिए चलेगा अभियान
• रासपहरी में हुई बैठक में लिया निर्णय, घर-घर जायेंगे युवा
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)सरकारी आंकड़ो के अनुसार जनपद का ऋण जमा अनुपात बेहद खराब है। यहां आम जनता की बैंकों में जमा पूंजी का दो तिहाई हिस्सा दूसरे प्रदेशों में पलायन कर रहा है। जिसके कारण इस क्षेत्र में भयंकर गरीबी, कुपोषण और बेरोजगारी व्याप्त है। यदि इस पैसे को यहां स्टार्टअप लगाने के लिए नौजवानों को 10 लाख तक अनुदान में दिया जाता और महिला स्वयं सहायता समूहों को ब्याज मुक्त ऋण दिया जाता, खेती-किसानी, लघु कुटीर उद्योग पर खर्च किया जाए तो यहां पर बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन हो सकता है। इसलिए पूरे जनपद में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के सवाल पर रोजगार अधिकार अभियान संचालित किया जाएगा और घर-घर पहुंचने और समाज के सभी तबको तक संदेश को ले जाने की कोशिश की जाएगी। यह निर्णय आज रासपहरी में हुई रोजगार अधिकार अभियान की बैठक में लिया गया। बैठक में अभियान के कोऑर्डिनेटर राजेश सचान मौजूद रहे और बैठक का संचालन युवा मंच की जिला संयोजक सविता गोंड किया।
बैठक में लिए गए प्रस्ताव में कहा गया कि युवा मंच और युवाओं के अभियान का प्रभाव है कि अब सत्ता पक्ष के मंत्री और जनप्रतिनिधि इस क्षेत्र में आदिवासी विश्वविद्यालय खोलने की बात करने लगे हैं। इस क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विश्वविद्यालय के साथ लड़कियों के लिए डिग्री कॉलेज, पोखरा में बने हुए सरकारी डिग्री कॉलेज को तत्काल चालू करने, पीपरखाड समेत जनपद में बने सभी सरकारी कौशल प्रशिक्षण संस्थान को शुरू करने, ब्लाकों में आईटीआई, तहसील स्तर पर पालिटेक्निक, बभनी और म्योरपुर में राजकीय इंटर कॉलेज का निर्माण और सभी विद्यालयों म�