क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

जिला मुख्यालय संवाददाता-एड0 राजेश पाठक

मिथिलेशनन्दिनीशरण जी महाराज का सोनभद्र में होगा आगमन

“ग्राम्य संस्कृति,समृद्धि एवं जीवनबोध गोष्ठी को करेंगे सम्बोधित”

-जिले में जगह जगह महाराज जी का होगा स्वागत-
फोटो:
सोनभद्र। धार्मिक,आध्यात्मिक,दार्शनिक विचारक, व पीठाधीश्वर सिद्ध पीठ श्री हनुमन्निवास अयोध्या धाम के पूज्य संत आचार्य श्री मिथिलेशनन्दिनीशरण जी महाराज का आगमन मंगलवार को सोनभद्र में होगा। कार्यक्रम की सूचना देते हुए आलोक कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि चार मार्च को मिथिलेशनन्दिनीशरण जी महाराज का आगमन रावटसगंज स्थित होटल ज्योति इंटरनेशनल में होगा। इसके पूर्व सुकृत, मधुपुर समेत अन्य जगहों पर भक्तों की ओर से मिथिलेशनन्दिनीशरण जी महाराज के स्वागत किये जायेंगे । होटल में आयोजित ग्राम्य संस्कृति, समृद्धि एवं जीवन बोध गोष्ठी में शामिल होने के बाद मिथिलेशनन्दिनीशरण जी महाराज विंध्य कन्या पीजी कॉलेज उरमौरा पहुंचेंगे। यहां पर महाराज जी पत्रकारों से बातचीत करेंगे, तत्पश्चात कॉलेज की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद सोनभद्र के आध्यात्मिक, धार्मिक, पौराणिक एवं प्राकृतिक धरोहर विजयगढ़ दुर्ग, बाबा मछेंद्रनाथ तपोस्थली व अमिला धाम का भ्रमण कर रात्रि विश्राम हेतु सर्किट हाउस पहुंचेंगे, जहां सोनभद्र के स्थापना दिवस पर सर्किट हाउस के सभागार में आयोजित कार्यकम में भाग लेंगे। बुधवार की प्रातःपंचमुखी महादेव का दर्शन कर काशी के लिए प्रस्थान करेंगे।