क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

एस डीएम बने रहे सड़कों में अनियमितता को लेकर। संज्ञान लेते हुए पीडब्लूडी की टीम से टेक्निकल जाँच करायी।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) दुद्धी क्षेत्र के मझौली गाँव के बसकटवा टोले एवं दुद्धी कस्बे से अमवार रोड सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर छपी खबर का दुद्धी एसडीएम निखिल यादव संज्ञान लेते हुए पीडब्लूडी की टीम से टेक्निकल जाँच करायी है। गुरुवार को एसडीएम के निर्देश पर पीडब्लूडी के इंजिनियरों ने क्षेत्र के मझौली और अमवार रोड की जाँच की। निर्माणाधीन सड़क एवं रिटर्निंग वाल स्थल पर अधिकारियों की टीम पहुंचते ही हड़कंप मच गई।
पत्रकारों से बातचीत में एसडीएम निखिल यादव ने बताया कि गुरुवार को दोनों सड़कों की टेक्निकल जाँच करवाई गई है, जाँच में अनियमितता पायी गई है, जाँच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।
बता दें कि दुद्धी क्षेत्र के मझौली गाँव के बसकटवा टोले में हो रहे सड़क निर्माण एवं रिटर्निंग वाल एवं अमवार रोड पीचिंग निर्माण को लेकर खबरें छपी थी, जिसका संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल एवं अनियमितता की जाँच करवाई है। अब जाँच रिपोर्ट आने के बाद संबंधितों के विरुद्ध कार्यवाही की संभावना जतायी जा रही है।