क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी नगर पंचायत से गुजरने वाली नहर की गन्दे पानी से निकल रहा बदबू राहगीरों को आवा गमन करना हुआ दुष्वार

दुद्धी/सोनभद्र।स्थानीय नगर से कैनाल विभाग की बने हुए नहर में से गन्दा पानी की बद्बू से राह चलते राहगीरों व नगरवासियों का चलना हुआ दुष्वार।मैं बताते चलू की कैनाल विभाग के नहर दुद्धी नगर से कूच करती हैं जो की ग्राम धनौरा से होते हुए रामनगर दुद्धी से रीवा रांची मार्ग एन एच 39 को क्रास करते हुए मल्देवा,जाबर गांव की ओर जाती हैं,नहर के किनारे बनें पीसीसी सड़क से त्रिभुवन फील्ड की ओर आने जाने वाली रास्ते से जो भी व्यक्ति आवा गमन करता हैं बद्बू से परेशान हो जाता हैं।अगर समय से साफ सफाई नही कराया गया तो राहगीरों को तरह तरह की बीमारी हो सकती हैं।इस प्रकरण में कमलेश मोहन अध्यक्ष नगर पंचायत दुद्धी के संज्ञान में डाल दिया गया हैं श्री मोहन ने कहा की दिखवाते,वैशे सफाई करवाना अति आवश्यक हैं चूंकि नहर से बद्बू ही बद्बू निकल रहा हैं।