Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)
ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि
जेल में निरुद्ध बंदी दोषमुक्त,11 साल बाद आया फैसला।
जिला एवं सत्र न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट सुल्तानपुर से मुख्य आरोपी बरी।
करौँदीकला-सुल्तानपुर – 4 अक्टूबर 2014 को थानाक्षेत्र के गौराटिकरी बाजार में सरेशाम हमलावरों ने हरेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सरेशाम हुए हरेंद्र सिंह की हत्या में परिजनों ने गांव के ही अशोक सिंह, रमेश सिंह, शनि सिंह एवं रमेश यादव (तत्कालीन सेक्रेटरी) को मुल्ज़िम बनाया था। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ़्तारी करते हुए जेल भेज दिया था। जिसमें शनि सिंह को नाबालिग के चलते बाल सुधार गृह भेजा था। मामले में सुनवाई के दौरान तीन आरोपी ज़मानत पर रिहा हुए थे। मुख्य आरोपी अशोक सिंह की बेल कई बार ख़ारिज हुई थी, जिसके कारण अभी तक जेल में ही निरुद्ध थे। मामले की सुनवाई करते हुए माननीय न्यायालय जिला एवं सत्र सुल्तानपुर ने मुख्य आरोपी अशोक सिंह को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया है। तकरीबन 11 साल बाद आये फैसले से परिवार जनों में अशोक सिंह के बुजुर्ग पिता रिटायर्ड अध्यापक रामकरन सिंह (90 वर्ष)बेटे की रिहाई से काफ़ी खुश हैँ।