क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
अनियंत्रित बाइक पिलर से टकराई ,बाइक सवार युवक की मौत।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)म्योरपुर थाना क्षेत्र के जाम पानी गांव में एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पिलर से टकरा गई।जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी अनुसार मृतक दिनेश 21 पुत्र छोटू निवासी नगवा अपने बाइक से किसी काम से लौबंद गांव से वापस लौट रहा था कि युवक की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने बाइक पिलर से टकरा गई।जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ।आस-पास के ग्रामीणों व राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।इस बीच घायल युवक दिनेश की सांसे थम गई ।उधर घटना की सूचना पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया ।
घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है ।