क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

ग्राम प्रधान पर छेड़खानी का आरोप।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने ग्राम प्रधान पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता के पिता ने तहरीर में बताया कि बेटी बाजार गई थी। उसी बीच ब्लॉक क्षेत्र के एक ग्राम प्रधान ने छेड़खानी की और अपशब्दों से अपमानित किया। पीड़िता ने दुद्धी कोतवाली सहित अन्य जगहों पर शिकायत की है।दुद्धी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है,इस प्रकरण में जांच की जा रही है।इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।