Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)
ब्यूरो चीफ-सुल्तानपुर आकृति अग्रहरि
घर से लाखों का जेवर चुराकर प्रेमी के साथ फुर्र हुई युवती, मुकदमा दर्ज!
सुल्तानपुर – जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र की एक गांव निवासी युवती घर से लाखों का गहना चुरा अपने प्रेमी गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के गौड़ बिरादरी युवक के साथ फरार हो गई। आरोप हैं कि युवती को भगाने में आरोपी प्रेमी की बहनों ने पूरा सहयोग किया है। युवती के पिता का कहना पूछताछ करने पर आरोपी के परिवारीजन धमकियां दे रहें हैं। उक्त लोग बिटिया की हत्या कर सकते हैं। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष शारदेंदु द्विवेदी बोले, मुकदमा दर्ज कर की जा रही विधिक कार्रवाई।