क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी में 5 दिवसीय बैडमिंटन मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि ने फीता काटकर किया।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय टाऊन क्लब मैदान में पांच फरवरी दिन बुधवार की देर शाम दुद्धी बैडमिंटन क्लब के तत्वावधान में आयोजन कर टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि रही भारती जनता पार्टी से राबर्ट्सगंज नगर पालिका के चेयरमैन रूबी प्रसाद ने रीबन काटकर किया।

मुख्य अतिथि रूबी प्रसाद ने कहि कि खेल के प्रति क्षेत्र में हमेशा अपना योगदान आगे बढ़ाने में कोई कसर नही छोड़ेंगे।दुद्धी नगर में खेल को लेकर लोगों में एक अलग उत्साह है बहुत पुरानी परम्परा खेल व धार्मिक को आगे बढ़ाने में रहते हैं। विशिष्ट अतिथि चेयरमैन कमलेश मोहन ने टीसीडी का स्टेडियम को नए निर्माण कार्य कराने का आश्वासन दिया।

श्रवण सिंह गोंड ने आयोजन समिति को टूर्नामेंट खिलाड़ियों को आवश्यकता अनुसार सुविधाओं को देने की बात कही। आयोजन समिति अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का आभार जताया। इस दौरान सिविल बार अध्यक्ष विष्णुकांत तिवारी, दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, कमल कुमार कानू,एड0 रामपाल जौहरी, एड0 कुलभूषण पांडेय,अयूब ख़ाँ,आदिल खान, सलीम ख़ाँ,अनवर खाँ(सभासद-राबर्ट्सगंज)अर्सलान ख़ाँ, यामीन खां, सुरेश त्रिपाठी,पंकज जायसवाल, राकेश आजाद, सुमित सोनी,धर्मेंद्र सिंह, टुन्नू ख़ाँ,अजित सिंह, धर्मेंद्र सिंह, गब्बू ख़ाँ,सयद फैजुल्ला, सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सुरक्षा की द्रष्टिगत दुद्धी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के अगुवाई में नवागत कस्बा इंचार्ज उमाकांत सिंह पुलिस के जवानों के साथ मुस्तैद रहें।साथ ही बैडमिंटन खेल प्रेमी खेल का आनन्द लेते रहें।