क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
हाथीनाला में फिर हादसा ऑटो पलटने से 1 घायल 1 की मौत।
सोनभद्र/हाथीनाला।निकट हाथीनाला अंतर्गत सायंकाल सूचना मिली कि एक ऑटो उप64अट8868 बायोडावृसिटी पार्क से हाथीनाला के बीच ओवरटेक करते समय ऑटो पलट गई जिसमें 1-ऑटो चालक राकेश यादव पुत्र संतोष यादव उम्र 19 वर्ष निवासी कोटा चोपन सोनभद्र,
2. मीरा गौड़ पुत्री कैलाश गौड़ उम्र 13 वर्ष निवासी कोटा टोला वसुधा चोपन सोनभद्र घायल हो गए दोनों को जरिए सीएसी दुद्धी भेजा गया दौराने इलाज मीरा गौड़ उपरोक्त की मृत्यु हो गई शेष
3. प्रीति पठारी पुत्री कृपाशंकर निवासी कोटा,
4. नीरा पुत्री कैलाश निवासी कोटा टोला वसुधा चोपन,
5. गंगा केवट पुत्र ललित उम्र 17 वर्ष निवासी कोटा,
6. अशोक पुत्र रमाशंकर साहनी उम्र 12 वर्ष,
7. अंजली पठारी पुत्री कृपाशंकर निवासी कोटा चोपन सोनभद्र,
8. सुधा पुत्री कृपाशंकर निवासी कोटा चोपन सोनभद्र ये सभी हाथीनाला पार्क से घूमकर चोपन जा रहे थे मृतका के पिता कैलाश गौड़ मोबाइल नंबर 7054113136, और घायल राकेश के भाई निरंजन मोबाइल नंबर 9219482439 व अन्य सुरक्षित लोगों के घर पर सूचना दी गई मृतका के शव को मर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया वैधानिक कार्यवाही की जा रही है एसआई विनय सिंह थाना हाथीनाला मौके पर मौजूद रहे।