Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि

इस वक्त की बड़ी खबर दबंगों ने घर धावा बोलकर मारी गोली!

सुल्तानपुर – सिंचाई के दौरान रास्ते में आवागमन के लिए सिंचाई पाइप हटाने को लेकर दो पाक्षो में दबंगों ने 02 लोगों को मारी गोली!

घायलों को ट्रामा सेंटर में कराया गया भर्ती दोनों की हालत नाजुक!

सुल्तानपुर पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा!

दोनों आरोपियों पर पहले से भी दर्ज है आपराधिक मामला पुलिस दे रही संरक्षण दबंगों ने ऋतिक मिश्रा और सत्येंद्र मिश्रा को मारी गोलियां पुलिस मामले को दबाने में लगी!
जनपद सुलतान पुर के कादीपुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत आने वाले करसारी गांव का मामला!