क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
महाकुंभ जा प्रकाशरहा था परिवार, सड़क हादसे में हुई 6 लोगों की मौत।
छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज से रविवार की दोपहर में निकला था परिवार
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले निवासी रवि मित्र अपने परिवार के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए घर से निकले थे। उन्हें वसंत पंचमी के शाही स्नान पर प्रयागराज पहुंचना था।
पुण्य की कामना के साथ घर से निकले परिवार को क्या पता था कि रास्ते में काल उनका इंतजार कर रहा है। हादसे में परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पाकर पहुंचे घरवालों का रो-रोकर हाल बेहाल था। शव के चिबड़े देख हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए।
सड़क हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मी। संवाद
रमानुजगंज निवासी सोनू कादरी उर्फ सनाउल्लाह काफी घनिष्ठा होने के नाते साथ मे थे। शाम करीब साढ़े छह बजे वह रेणुकूट से आगे निकले थे। इसके कुछ देर बाद रानी ताली में ही हादसा हो गया। इस हादसे में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
दिव्यांशु सबसे पीछे बैठा था। अधर्ष की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्रियंका, दिव्यांशु समेत तीन को जिला अस्पताल से ट्रॉमा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया गया।
दुद्धी पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे रवि प्रकाश के साले प्रशांत व अन्य परिजनों ने रवि और अथर्व के शव की शिनाख्त की। इसके अलावा दुद्धी वार्ड नम्बर 4 निवासी मोहम्मद वैश ने सनाउल्लाह के शव को पहचाना। सनाउल्लाह उनका बड़े दामाद रहें।
कार में बैठे सनाउल्लाह और अगली सीट पर बैठे रवि प्रकाश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जोरदार टक्कर से उनका शव वाहन में फंस गया था। छोटा बेटा अथर्व, मां ऊषा, पत्नी प्रियंका और दुर्गा देवी बीच की सीट पर थे, जबकि बड़ा बेटा
बलरामपुर जिले के धवलपुर निवासी रवि प्रकाश मिश्र छत्तीसगढ़ पुलिस में प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यरत थे। रविवार को अपराहन तीन बजे वह अपनी पत्नी प्रियंका मित्र (40), मां ऊषा मित्र (65), पुत्र दिव्यांशु (15), अधर्व (10), नौकरानी दुर्गा (45) के साथ अपनी क्रेटा कार से निकले थे।
मौके पर पहुंचे डीएम-एसपी
घटना की सूचना मिलते ही डीएम बद्रीनाथ सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा, सीओ सिटी डॉ. चारु द्विवेदी, पिपरी सीओ अमित कुमार सहित कई थानों की फोर्स और प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे। डीएम ने जिल जिला अस्पताल पहुंचकर भी घायलों के बेहतर उपचार के लिए डॉक्टरों को निर्देशित किया। इसके बाद वह घटनास्थल पर भी पहुंचे और मृतकों की शिनाख्त और घायलों को मदद पहुंचाने में मॉनिटरिंग करते रहे। सभी शवों का रात में ही पोस्टमार्टम कराने में प्रशासन जुटा रहा।
तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते
• रवि प्रकाश मिश्र निवासी धक्लपुर जिला
बलरामपुर छत्तीसगढ़
उषा मिश्रा, निवासी धवलपुर जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़
• अधर्म मिश्र पुत्र रवि प्रकाश मित्र
• क्रेटा में बैठे सोनू कादरी उर्फ सनाउल्लाह निवासी बोहला जिला बलरामपुर •
ट्रेलर चालक दयाशंकर पाल निवासी।
हुए दूसरे लेन में घुसने से हादसा हुआ है। इसमें छह लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन गंभीर रूप से पायल हैं। घायलों को पूरी मदद पहुंचाई जा रही है। शवों को पहचान कर घरवालों को सूचना दी गई हैं।
मृतक तरावा थाना कछवां, जिला मिर्जापुर • ट्रक चालक गुड्डू निवासी बरईपुर, नरायनपुर जिला मिर्जापुर के रहने वाला था।