क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

लवा नदी चढ़ाई पर दो गाड़ियों के अनसाईट होने से गाड़ी टकराई उड़े परखच्चे,ड्राइवर बाल बाल बचा।

दुद्धी/सोनभद्र।स्थानीय नगर के लवा नदी चढ़ाई पर धर्म काटा के निकट शक्ति नगर खड़िया की ओर से दुद्धी की ओर आ रही कोयला से लदी ट्रक वही दुद्धी की ओर से कांच से भरी डीसीएम अन साईट होने के कारण आज लगभग 4 बजें भोर में आमने सामने होने की वजह से टकरा गई,टकराने से 14 चक्का ट्रक की परखच्चे उड़ गई।

वही वही कांच से लदी डीसीएम वन साईट खरोच सहित डीजल टँकी फट गई,टँकी फटने से डीसीएम की डीजल टँकी से सारा डीजल गिर गया।

दोनों गाड़ियों के ड्राइवर बाल बाल बच गए हैं हल्का चोटिल दोनों ड्राइवर हुए हैं।

एक्सीडेंट होने के बाद दोनों ओर छोर पर गाड़ियों की लम्बी कतार लग जाने के कारण दोनों तरफ जाम लग गई।वही दुद्धी कोतवाली के प्रभारीनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह व कस्बा इंचार्ज महेंद्र कुमार सिंह अपने हमराही के साथ पहुँच कर लगे जाम से एक गाड़ियों को निकलवाने में सफल रहें।तब जाकर आवा गमन बहाल हुआ।

दुद्धी कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दोनों गाड़ियों के आमने सामने आ जाने से 14 चक्का गाड़ी की केबिन का परखच्चा उड़ गया हैं दोनों गाड़ियों के ड्राइवर चोटिल हुए पुलिस भेजकर इलाज करा दिया गया हैं।

ड्राइवर रमेश कुमार