क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्व०श्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर भाऊराव देवरस राजकीय पीजी कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
भाषण प्रतियोगिता में प्रियंका गौतम एम ए प्रथम से० को प्रथम स्थान तथा आशिका गुप्ता बीएससी प्रथम वर्ष को द्वितीय स्थान व सिन्नी बी ए तृतीय वर्ष को तृतीय स्थान प्राप्त किया ।वहीं काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रियंका गौतम एम ए प्रथम से० को प्रथम स्थान व शीला मिश्रा बी कॉम तृतीय वर्ष को द्वितीय स्थान मिला वहीं शिवम कुमार बी ए प्रथम वर्ष को तृतीय स्थान पर संतोष करना पड़ा ।कालेज के प्राचार्य डॉ० रामसेवक यादव ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन जिले के सभी कॉलेजों का प्रतियोगिता जिले स्तर पर होगा। जिले स्तर के प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को दस हजार रुपए का नगद इनाम दिया जाएगा ।वहीं दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पांच हजार रुपए का नगद इनाम तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पच्चीस सौ रुपए का नगद इनाम दिया जाएगा ।उन्होंने बताया कि जिले पर आगामी होने वाले प्रतियोगिता की तिथि बाद में निर्धारित कर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को सूचित किया जाएगा ।