क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने एवं जमा करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर तक।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय भाऊराव देवरस राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने एवं जमा करने की अंतिम तिथि जारी कर दिया गया है ।
कालेज के प्राचार्य डॉ० रामसेवक यादव ने सूचना जारी कर जानकारी दी है। सूचना में कहा गया है कि सम्बद्ध महाविद्यालयों के सत्र 2024-25 की स्नातक / स्नातकोत्तर / व्यवसायिक समस्त पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर यथा प्रथम, तृतीय, पंचम्, सप्तम एवं नवम् सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं का नियमित / बैंक/अंकसुधार परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने एवं जमा करने की तिथि अधोलिखित विवरण के अनुसार अन्तिम बार विस्तारित की जाती है इसके बाद तिथि विस्तारित नहीं की जायेगी।परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने एवं जमा करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर तक ही रहेगी ,जो यह अंतिम तिथि होगी ।
संस्थागत / बैक पेपर/अंकसु० परीक्षा आवेदन पत्र आनलॉइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि 16 दिसंबर 2024 से 25 दिसंबर 2024 तक तथा महाविद्यालय में आवेदन पत्र की हार्ड कापी जमा करने की अन्तिम तिथि 27 दिसंबर 2024 रहेगी। महाविद्यालय द्वारा अपने आई०डी० एवं पासवर्ड द्वारा लागिन करके परीक्षा आवेदन पत्र एप्रूव करने एवं परीक्षा शुल्क बाउचर जनरेट करने के पश्चात् उक्त पर अंकित निर्धारित परीक्षा शुल्क केवल आरटीजीएस/नेफ्ट के माध्यम से निर्धारित खाते में जमा करने की अन्तिम तिथि 30 दिसंबर2024 रहेगा
एवं महाविद्यालय द्वारा अनुमोदित परीक्षा आवेदन पत्र की हार्डकॉपी परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय में जमा करने की अन्तिम तिथि 02जनवरी2025 तक निर्धारित है ।