क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
नगर पंचायत बोर्ड की अहम बैठक हुई सम्पन्न ,कई समस्याओं पर विचार।
दुद्धी/ सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)सोमवार को नगरपंचायत के सभागार में नगरपंचायत बोर्ड की एक बैठक आहुत की गई ।
बैठकी की अध्यक्षता नगरपंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने किया ।नगरपंचायत बोर्ड की बैठक में सभी वार्डो के सभासदों साथियों द्वारा नगर से जुड़े विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया ।जिसके बाद
नगरपंचायत अध्यक्ष ने सभासदों को भरोसा दिलाया कि अधर में पड़े कार्य को शीघ्र अमल में लाया जाएगा ।इस दौरान बैठक में वार्ड नं 11 के सभासद शाहिद आलम ने पूरे नगरपंचायत क्षेत्र में वर्षों से खराब पड़े सोलर प्लेटो के मरम्मत व नया सोलर प्लेट लगाए जाने की मांग नगरपंचायत बोर्ड के समझ रखा ।इसके अलावा उन्होंने विभिन्न वार्डो में लंबे समय से जर्जर पड़े सड़क तथा नाली का जीर्णोद्धार कार्य कराए जाने से संबंधित मांगों को सदन में रखा ।वहीं वार्ड नं 4 के सभासद राकेश आजाद ने इन दिनों पूरे क्षेत्र में पड़ रहे कड़ाके के ठंड को देखते हुए नगर के तमाम सार्वजनिक स्थानों पर लगातार अलाव जलाएं जाने की मांग को रखा,ताकि आम नगरवासियों को ठंड में किसी प्रकार की ठंड से परेशानी न हो सके ।आगे सभासद शाहिद ने नगरपंचायत के स्वीपर के मनमानी कार्य पर चिंता जताई व स्वीपर को नियमित व अच्छे सफाई करने संबंधित मांग को रखा ।नगरपंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन एवं अधिशासी अधिकारी भोला सिंह कुशवाहा ने संयुक्त रूप से सफाई कर्मियों को चेतावनी व लिखित पत्र जारी करते हुए कहां है कि अगर वार्डो के स्वीपर नियमित व अच्छे सही ढंग से कार्य नहीं करेंगे तो उनको कार्य से हमेशा के लिए मुक्त कर दिया जाएगा ।बैठक में शाहिद अहमद आलम राकेश आजाद सभासद प्रतिनिधि मोहित अग्रहरि सभासद प्रतिनिधि आनंद अग्रहरि सोनू अन्नू निरंजन गुप्ता आमेश आदि सभासद बैठक में मौजूद रहे ।